ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का निर्माण कार्यो में तेज़ी लाने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का जीर्णोद्धार जुलाई तक पूरा करने, निर्माण कार्यो में तेज़ी लाने के जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने दिए निर्देश
बरेली, 11 जून। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 2600 स्कूलों के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण का जो कार्य चल रहा है उसे 31 जुलाई तक प्रत्येक दशा में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्कूल की बाउंडरी वॉल स्कूल का सबसे आवश्यक अंग है। इसके अतिरिक्त स्कूलों में पीने के पानी की सप्लाई, शौचालय, क्लास रूम आदि में टाइल्स, रंगाई पुताई आदि का कार्य भी जुलाई तक पूरा कर लिया जाए।
जिलाधिकारी आज विकास भवन में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पांच शिफ्टों में बुलाई गई थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग के साथ समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्री नितीश कुमार ने कहा कि रुके हुए निर्माण कार्यों का कार्य तत्काल शुरु कर दिया जाए और सभी कार्यो की एक समय सीमा भी निर्धारित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अधूरे कार्यों का कार्य शुरु हो चुका है उसमें तेज़ी लाएं और विशेषकर सड़क निर्माण के कार्य में आवश्यक्ता अनुसार बारिश से पूर्व ही मिट्टी की पटाई का कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि मिट्टी की मज़बूत परत तैयार हो सके। उन्होंने एक कार्यदायी संस्था को कहा कि सड़क निर्माण के लिए जहां जहां शहर में खुदाई की गई है, उन सभी साइट्स पर जहां अभी तक काम शुरु नहीं हुआ है वहां तत्काल काम शुरु किया जाए। सड़कों पर जहां जहां पैच वर्क होना है उसे भी जल्दी पूरा कर लिया जाए। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि समस्त कार्यो में प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता पर लिया जाए और अन्य स्थानों से श्रमिकों को लाने की परंपरा समाप्त की जाए। बारिश से पहले जिन सड़कों की दशा में सुधार आवश्यक है, उसे अवश्य पूरा कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो से जुड़े कार्यो के टेंडर आदि की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यदायी संस्थाओं की प्रोग्रेस रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई जाएगी उनसे सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ यदि आवश्यकता पड़ी तो अनुशासनात्मक कार्यवाही संस्थित कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने शहर की परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए आटो रिक्शा, टैम्पो रूट निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बरेली में आयुष्मान योजना की रिपोर्ट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड के समय में तो इस योजना को और अधिक सक्रियता से लागू किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आयुष्मान योजना के लिए तत्काल एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर उसे प्रचारित करने तथा प्रत्येक अस्पताल में प्रमुखता से डिस्प्ले करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी लाभार्थी को इलाज के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने आयुष्मान मित्रों को सक्रिय करने और इस योजना में लक्ष्य अनुसार और अधिक पात्रों को जोड़ने के निर्देश दिए और मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि इसकी नियमित समीक्षा भी की जाए। उन्होंने एम्बुलेंस सेवा के आंकड़ों का मिलान नहीं होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के प्रयास किए जाएं। जिलाधिकारी ने तीन सौ बेड वाले हास्पिटल में बेड संख्या बढाने के लिए सीएमओ से कहा कि बेड क्रय करने सम्बंधी पत्रावली तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि शासन द्वारा निर्धारित मानक अनुसार ही सैनेटाइज़र बाजार मे बिकें। उन्होंने कहा कि महिला अस्पताल में प्रसव आदि के लिए समुचित सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएं। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियो से कहा कि कोविड-19 के समय में उन्हें और अधिक निष्ठा तथा लगन से कार्य करना चाहिए ताकि किसी भी संकट से निपटने के लिए प्रशासनिक मशीनरी की क्षमता पर किसी भी प्रकार के प्रभाव पड़ने की लेश मात्र भी संभावना न रहे। उन्होंने सभी अधिकारियों का आह्वान किया कि वे जनहित में अपनी क्षमता से अधिक कार्य करने का प्रयास करें ताकि लॉकडाउन में रुक गए कार्य पूर्व निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जा सकें।