जिलाधिकारी ने सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 की जाॅचे लक्ष्य के अनुसार न किए जाने पर जताये असंतोष*

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कोविड- 19 की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी, मरवटिया, परसरामपुर, रामनगर एंव साॅऊघाट में पिछले सप्ताह किए गये सैम्पल से भी कम सैम्पल किया गया।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से इन ब्लाकों में विशेष अनुश्रवण करें। समीक्षा में  जिलाधिकारी ने पाया कि कोविड-19 की जाॅच के लिए बिना सैम्पल लिए फार्म अपलोड किया जा रहा है। इसके लिए उन्होने प्रत्येक सीएचसी के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया है। ये अधिकारी पिछले एक सप्ताह की तालिका विकास भवन कमाण्ड सेण्टर से प्राप्त कर स्थलीय सत्यापन भी करेंगे।जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 के लिए लाभप्रद आइवरमेक्टीन टेबलेट प्रतिदिन वितरित करें तथा इसकी सूचना प्रतिदिन सायं 04.00 बजे तक कमाण्ड सेण्टर विकास भवन को भिजवाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 रोचस्पति पाण्डेय, डाॅ0 फखरेयार हुसेन, डाॅ0 सीके वर्मा, डाॅ0 सुषमा सिन्हा, आलोक राय, डाॅ0 स्नेहिल परमार आदि उपस्थित रहें।।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !