ज़िलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 दीप जलाए गए
बरेली (संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल)- 10 फरवरी। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की प्रक्रिया में ‘स्वीप’ के माध्यम से आज गांधी उद्यान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 दीप जलाए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री चंद्र मोहन गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनय कुमार वर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोगों ने इस अभियान में भाग लिया।