जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आज बतौर VC एलडीए अधिकारियों के साथ की बैठक।

कार्यशैली में शुचिता और स्वच्छता अपनाने के निर्देश दिए।

प्राधिकरण की कार्यशैली में लाई जाए पारदर्शिता। श्रीप्रकाश ने प्राधिकरण के आय संसाधनों की समीक्षा कर आय वृद्धि करके, उसे नागरिक सुविधाओं में प्रयोग कर सिविल इम्यूनिटी को और सुविधाजनक बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। प्राधिकरण परिसर में गंदगी पाए जाने पर उपाध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई और अधिशासी अभियंता मेंटेनेंस से जवाब तलब करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक के दौरान प्राधिकरण के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का प्राथमिकता और समय पर निवारण सुनिश्चित किया जाए ।आम जनता को प्राधिकरण के चक्कर न काटने पड़ें। जनसमस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य होगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण के चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और प्राधिकरण द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में मेंटेनेंस से संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान भी कराया जाए।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !