जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
बरेली, 27 जुलाई।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली सचिव न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने जिला जेल का निरीक्षण किया।
सचिव न्यायाधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने जिला जेल में बंद सिद्धदोष बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराने के साथ निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने को चलाई जा रही विधिक योजनाओं की जानकारी भी बंदियों को उपलब्ध कराई।
निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव ने महिला बैरक में बंद महिला बंदियों से उनके रहन सहन के बारे में जानकारी ली, साथ ही जिन महिला बंदियों के साथ छोटे बच्चे थे उनकी विशेष देखभाल, खानपान तथा पर्याप्त कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश जेल प्रशासन को दिये।
उन्होंने महिला बैरकों, शौचालय एवं स्नान घरों की साफ सफाई के बारे में भी निर्देश दिये। उन्होंने बैरक में बंद दो महिला बंदियों को विधिक सहायता दिलाए जाने हेतु अविलम्ब प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र भेजे जाने के लिए भी निर्देशित किया।सचिव ने पाकशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाकशाला में बन रहे भोजन की गुड़वत्ता को परखा गया एवं जेल प्रशासन को खान पान की गुड़वत्ता में और अधिक सुधार किये जाने तथा पाकशाला में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु भी निर्देशित किया।विधिक जागरूकता शिविर के अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्री राजीव कुमार शुक्ला, जेलर श्री आर.के. मिश्रा, डिप्टी जेलर श्री दुष्यंत प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री नौशाद अली और पीएलवी श्री शुभम राय उपस्थित रहे।
गोपाल चन्द्र अग्रवाल (संपादक, आल राइट्स मैगज़ीन )