जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को ज़िले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
———————-
1. जनपद बरेली विकास के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
2. समय से पूरे हों विकास कार्य लापरवाही पर तय होगी जवाबदेही।
3. प्रभारी मंत्री ने की 50 लाख से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा।
4. जिलाधिकारी को विकास कार्यों की सतत निगरानी व समीक्षा के दिए निर्देश दिये।
5. सरकारी जमीन का चिह्नीकरण हो जाये कहीं भी कब्जा न रहे।
6. सड़कों पर जल निकासी की व्यवस्था ठीक हो जिलाधिकारी इसकी सतत निगरानी करें ।
7. जहां भी काम हुआ वहां पर बोर्ड लगे जिसमें परियोजना व उसका अनुरक्षण करने वाली कार्यदायी संस्था का ब्यौरा दर्ज हों।
8. जल निगम के कार्यों की टेक्निकल ऑडिट कराने के निर्देश दिये।
9. लापरवाह विभागों की डीएम तय करें जवाबदेहीए ठेकेदारों के खिलाफ करायें एफआईआर ।
10. सभी परियोजनाओं की करायें गुणवत्ता जांचए सीडीओ की अध्यक्षता में कमिटी बानाने के निर्देश।
बरेली शुक्रवार 26-02-2021। ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में 50 लाख से ऊपर की लागत की कुल 305235 करोड़ की 167 परियोजनाएं शामिल थीं।
प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता के लिए सतत निगरानी व समीक्षा करें। साथ ही सभी कार्य तय समय पर पूरे हों इसके लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वय भी सुनिश्चित हो। उन्होंने जिलाधिकारी को जनपद में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करने के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश दिए। जो भी परियोजना पूरी हो गई हो विभाग उसका सर्टिफिकेट डीएम को दे और डीएम उसका भौतिक निरीक्षण करें।
साथ ही जो 66 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं उनका भी भौतिक निरीक्षण करा लिया जाए। उन्होने कहा कि पीडब्ल्यूडीए सेतु निगम के सभी लंबित कार्यों की समीक्षा कर लें। सभी कार्यों के गुणवत्ता की जांच भी कर लें। अफसर मोटर साइकिल से घूमकर सड़क व विकास कार्यों की स्थिति देखें। जहां भी काम हुआ हो वहां पर यह बोर्ड लगे जिसमें परियोजना व उसका अनुरक्षण करने वाली कार्यदायी संस्था का ब्यौरा दर्ज हो। जलनिगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकियों अमृत योजना के तहत पेयजल लाइनों के निर्माण व गृह संयोजन व सीवरेज योजना के कार्यों की गुणवत्ता की जांच करायें। लापरवाही मिले तो ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायें।
उन्होंने कहा कि जनपद में 16 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकर तैयार हो गए हैं। लेकिन पोस्ट स्वीकृत न होने से उनका संचालन नहीं शुरू हो पाया है। इनकी पूरी रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजें और शीघ्र ही उनका संचालन शुरू करायें। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो। उन्होनंे कहा कि जिस भी विधानसभा या लोकसभा क्षेत्र में कोई भी परियोजना चल रही है तो उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन भी परियोजनाओं में लापरवाही के कारण विलंब हुआ है। सभी में जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। डी0एम0 यह सुनिश्चित करें। अधूरे कार्यों पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर करायें। यह भी निर्देश दिए कि नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी एडवाइजरी बोर्ड की बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ करायें ।
स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के बारे में जानकारी जनप्रतिनिधियों को हो उनसे सुझाव भी लिये जाए। सभी परियोजनाओं की जानकारी ब्लक डोमेन में रहे। पूरी व्यवस्था पारदर्शी हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि पंचायत घर से लेकर डीएम के कार्यालय का रोस्टर तैयार हो जाये। किस दिन कौन सा अधिकारी किस क्षेत्र में कहां पर प्रवास पर रहेगा। इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ ही आम जन को भी हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर महापौर, विधायक शहर, विधायक मीरगंज, विधायक बहेड़ी, विधायक नवाबगंज, विधायक भोजीपुरा, विधायक बिथरी चैनपुर, विधायक आंवला, समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगढ़ उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !