जिला कांग्रेस कमेटी ने इन्दिरा गाँधी का शहीदी दिवस और सरदार पटेल ज की जयंती मनायी
बरेली जिला काँग्रेस कमेटी बरेली द्वारा लौह – महिला पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० इन्दिरा गाँधी जी का शहीदी दिवस तथा लौह पुरूष पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई ।
काँग्रेस जिलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय के नेतृत्व में मारिया लॉज सिविल लाइन्स में स्व० इन्दिरा गाँधी जी तथा स्व० सरदार वल्लम भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यपर्ण करके उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी ,
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री डॉ0 मेंहदी हसन , प्रभात गिरि गोस्वामी , पं0 रविन्द्र मिश्रा , डॉ० जकीर खान , हाजी जुबैर , आसिफ अली अल्वी , ओम प्रकाश चौधरी , राकिब अली , मुन्ना कुरैशी , सुनील मनचन्दा , फहीम अंसारी एडवोकेट , सुधीर कुमार रस्तोगी , दिनेश दद्दा एडवोकेट इत्यादि सहित काफी संख्या में काँग्रेसजनों ने स्व० श्रीमती इन्दिरा गाँधी और स्व० सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया ।