जिलाधिकारी ने दिया सख्त आदेश, अब पंप पर बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, होगी कैमरे से निगरानी।
समस्तीपुर:- जिले में सड़क हादसे रोकने के लिये सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश का असर अब जिले में भी दिखना शुरू हो गया है। बाइक ड्राइव के दौरान हेलमेट का उपयोग करने से लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत एसपी के नेतृत्व में कई पुलिस अधिकारियों के अलावे डीटीओ व एमभीआई के द्वारा भी सख्ती से जांच की जा रही है। इसके बावजूद लोग बिना हेलमेट सड़क पर निकल रहे हैं। शत प्रतिशत बाइक ड्राइव में हेलमेट का प्रयोग करने एवं चार पहिया वाहनों में शीट बेल्ट बांधने को लेकर डीएम चंद्रशेखर सिंह ने परिवहन विभाग को सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। इसके तहत अब बिना हेलमेट पहने युवक को पेट्रोल देने पर भी रोक लगा दी गयी है। इसको लेकर सभी पेट्रोल संचालकों को निर्देश दिया गया है। ताकि सड़क हादसे की घटना को नियंत्रित किया जा सके। डीएम ने कहा कि वे सभी अधिकारियों को इसके लिये सख्त निर्देश दिया है। फिर भी बिना हेलमेट बाइक ड्राइव मिलने पर वो स्वयं इसकी जांच करेंगे। इस दौरान जो भी बुद्धिजीवी व सरकारी कर्मी बिना हेलमेट के मिलेंगे, तो उनसे अधिकत जुर्माने की राशि वसूल की जायेगी। डीएम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बिना हेलमेट पहने बाइक सवार को पेट्रोल देने पर पंप संचालकों पर कारवाई की जायेगी। इसके लिये प्रत्येक पंद्रह दिनों में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की जांच की जायेगी। सीसीटीवी में अगर बिना हेलमेट पहने बाइक सवार को पेट्रोल देते हुये पाया गया तो तत्काल पंप संचालकों से जुर्माने की राशि वसूल की जायेगी। इसके बाद भी आदेश का पालन नहीं करने वाले पंप संचालकों के विरुद्ध संबंधित विभाग एवं सरकार को प्रतिवेदन भेज कर उसके लाइसेंस को निलंबित करने की अनुशंसा की जायेगी।