जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार पदाधिकारियों को दिलायी नशा मुक्ति का शपथ
~शहर में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने निकली प्रभात फेरी
~इस अवसर पर कई विद्यालयों में निबंधन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जमुई:-,सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपस्थित पदाधिकारियों को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति दिवस पर संकल्प सभा का भी आयोजन किया गया। इस सभा में समाहरणालय के सभी कर्मियों सहित सिविल सर्जन एसडीओ डीसीएलआर वीडियो सीओ आदि ने नशा से दुर रहने का संकल्प लिया। संकल्प सभा में अपने आसपास के वैसे लोग जो किसी भी तरह का नशा पान करते हैं उसे भी समझा कर नशापान से दुर करने का भी संकल्प लिया गया।
इससे पूर्व अहले सुबह नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफरी निकाल लोगो को जागरूक किया गया। प्रभात फेरी शहर के कृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर से निकलकर पुरे बाजार का भ्रमण कर पून: स्टेडियम में समाप्त हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा हाथो में तख्ती बैनर ले नशा से रहो दुर संभालो घर परिवार आदी नारे लगाते रहे।
एसडीपीओ ने नशा से दूर रहने का जवानों को दिलाया शपथ
वहीं मलयपुर स्थित पुलिस लाइन में डीएसपी रामपुकार सिंह की अध्यक्षता में जवानों को नशा से दुर रहने का संकल्प दिलाया गया।
वहीं गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभा भवन में प्रखंड प्रमुख शम्भु प्रसाद केशरी की अध्यक्षता में मदिरा निषेध दिवस पर संकल्प समारोह आयोजित की गई।इस संकल्प सभा में उपस्थित पदाधिकारियों कर्मचारियों एवं आम जनों द्वारा मदिरा का सेवन नही करने का संकल्प लिया गया तथा दूसरे को भी मदिरा सेवन नही करने हेतू प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
साथ ही सिकंदरा थाना परिसर में आरक्षी निरीक्षक जय शंकर मिश्रा व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मध निषेध दिवस पर सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के बीच नशा मुक्ति की शपथ ली। आरक्षी निरीक्षक जय शंकर मिश्रा ने सभी को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। आरक्षी निरीक्षक ने सभी को कहा कि नशा नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे। नशा करने बालो की हानी होती है ओर नहीं करने बाले लोगों को लाभ मिलता है। थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि नशा बर्बादी के कगार पर ले जाती है। नशा का दुष्प्रभाव बच्चों पर भी पड़ता है। उन्होंने कहा कि शराब पीने से शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक ही नहीं बल्कि नैतिक पतन भी होता है।
साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में पदाधिकारियों के द्वारा नशामुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।मध निषेध दिवस के अवसर पर नशामुक्ति के सम्बंध में जिले के कई विद्यालयों में निबंधन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
*लोगों को दिखाया गया मुख्यमंत्री का live video स्ट्रीमिंग
मध निषेध दिवस के अवसर पर टाउन हॉल जमुई में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अपर समाहर्ता,भूमि सुधार उप समाहर्ता,जिला सूचना पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में कला जत्था द्वारा नाट्य संगीत प्रस्तुत किया गया और साथ ही अधिवेशन भवन पटना से सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का live video streaming दिखाया गया।इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय पदाधिकारीगण,जीविका के दीदियां,जिले के प्रबुद्ध नागरिक व उत्पाद विभाग के कर्मी सहित दर्जनों की संख्यां में महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।