मौर्य परिवार की तरफ़ से वितरण ज़रूरतमंदों को राशन सामग्री !
बरेली के कटरा चांद खा मौर्य मंदिर निवासी राजेश मौर्य उर्फ बबलू भैया रामगोपाल मौर्य संजीव मौर्य जीतू मौर्य आदि ने राशन सामग्री बांटी
अपने क्षेत्र जाकर मिले कुछ परिवार से मिले गरीब परिवार ,विधवा महिला विकलांग ,वृद्ध महिला, मजदूर परिवार को राशन वितरण करने में सबसे बड़ा योगदान रहा इस संकट की घड़ी को में लोगों की सेवा करना मैं अपना फर्ज समझते हैं परिवार के लोगों के साथ मिलकर जरूर बंद हो खाना व राशन सामग्री दी और कहा गरीबी की सेवा करने हमारा काम है