प्रशिक्षुओं के बीच हुआ पुस्तक का वितरण।
समस्तीपुर/विभूतिपूर:- जिले के विभूतिपूर में कौशल विकास केंद्र मानारायटोल के सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के सात निश्चय आर्थिक हल युवाओं का बल कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा ले रहे प्रशिक्षु युवाओं के बीच पुस्तक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
अध्यक्षता संस्था के सचिव प्रभू नारायण झा ने की । मुख्य अतिथि के रूप में मिथिलांचल के वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफिर ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा से युवाओं में स्वाबलंबन आयेगा और तब ही सशक्त भारत का निर्माण होगा । विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध गजलकार डॉ. गोविन्द राकेश, मैथिली साहित्यकार रमाकान्त राय रमा, ज्योति कलश साहित्यिक संस्थान समस्तीपुर के अध्यक्ष राजा राम महतो ने कहा कि युवा ऐसे प्रशिक्षण से न सिर्फ आत्मनिर्भर होते हैं बल्कि उनका सामाजिक और मानवीय मूल्य भी दृढ होता है । कार्यक्रम को अन्य लोगों के अलावा गौरव कुमार झा, शिक्षक नरेंद्र पंडित, पिंटू कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने संबोधित किया । सभी छात्र छात्राओं के बीच प्रशिक्षण से सम्बंधित पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी अतिथियों द्वारा करवाया गया ।