कोरोना से बेख़ौफ़ सड़क पर घूम रहे सैकड़ों लोगों को बांटे मास्क।
बरेली। मानव सेवा क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को बिना मास्क लगाए कोरोना से बेख़ौफ़ कुतबखाना की सड़कों पर घूम रहे सैकड़ों लोगों को मास्क पहनाए और बांटे।
क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने बताया कि बहुत से लोग अपने जेब में मास्क तो रखे थे लेकिन लगाए नहीं थे पूछने पर कहने लगे कि पुलिस के डर से रखे हैं
महासचिव अभय भटनागर ने उन्हें सचेत करते हुए कहा कि यह मास्क बीमारी रोकने के लिये पहनने हैं न कि पुलिस के डर से। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि क्लब रोज ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क बांटेगा।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !