सीएम योगी पर विवादित टिप्पणी: आप विधायक सोमनाथ भारती भेजे गए जेल, अमेठी में फेंकी गई स्याही
विवादित टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के पूर्व मंत्री व आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को सोमवार शाम अमेठी जिले की पुलिस ने रिमांड के लिए सीजेएम कोर्ट में पेश किया।
जनप्रतिनिधि से मामला जुड़ा होने के कारण पुलिस सीजेएम कोर्ट से पूर्व मंत्री का रिमांड नहीं करा पाई। इसके बाद पुलिस ने पूर्व मंत्री को स्पेशल जज एमपी/एमएलए पीके जयंत की अदालत में पेश किया। कोर्ट में बचाव पक्ष के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने पूर्व मंत्री की जमानत अर्जी पेश करते हुए उन्हें फर्जी केस में फंसाए जाने का आरोप लगाया और उन्हें जमानत पर रिहा करने की मांग की। अभियोजन की ओर से जमानत अर्जी का विरोध किया गया।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !