कोरोना के कारण बंद विद्यालयों के छात्रों को घर पर शिक्षा देने के तरीकों पर हुआ विचार-विमर्श

20 से 22 जून तक छः सत्रो़ में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने “राष्ट्र हित में शिक्षा,शिक्षा हित में शिक्षक,शिक्षक हित में समाज” ध्येय की प्राप्ति हेतु आयोजित कीं जनपदवार ऑनलाइन बैठकें

▪️नवाचारी एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों द्वारा दी गयीं प्रभावी शिक्षण तकनीकों से सरकार को कराया जाएगा अवगत

लखनऊ। कोरोना महामारी के कारण जहां पूरा देश प्रभावित है और आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हुई हैं। वही इसका सबसे ज्यादा असर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों पर पड़ा है क्योंकि लगभग डेढ़ वर्षों से विद्यालयों के ताले बच्चों के लिए खोले नहीं जा सके हैं |ऐसे में इन छात्रों का प्रत्यक्ष पठन-पाठन प्रभावित हुआ जिसको दूर करने के लिए विद्यालयों ने आनलाइन शिक्षण व्यवस्था शुरू किया जिससे प्राइवेट संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चे अपने परिवार की मजबूत आर्थिक स्थिति और संसाधनों की उपलब्धता की वजह से अपने विद्यालयों के द्वारा संचालित ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों से काफी लाभान्वित हुए परंतु उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र अपने कमजोर आर्थिक एवं सामाजिक परिवेश के कारण पैदा हुए संसाधनों की कमी से जूझते रहे और आनलाइन शिक्षण का पूरा लाभ नहीं उठा सके क्योंकि ज़्यादातर परिषदीय छात्रों को अपने परिवार के कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आनलाइन शिक्षण के लिए अनिवार्य एंड्रायड फोन की सुविधा नहीं मिल पाई वहीं कुछ छात्रों के पास यह सुविधा थी भी तो वे लगातार आनलाइन शिक्षण गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि इनके परिवार के पासा डाटा रीचार्ज करने के पैसे उपलब्ध नहीं हो पाए।
संसाधनों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के पचासी प्रतिशत छात्र आनलाइन शिक्षण व्यवस्था से जुड़ नहीं पाए जिसकी वजह से उनके ज्ञान का स्तर तेजी से नीचे गया, जिसकी चिंता “राष्ट्र हित मे शिक्षा, शिक्षा हित मे शिक्षक, शिक्षक हित मे समाज” के ध्येय पर कार्य करने वाला संगठन होने के नाते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने की। शिक्षा से वंचित इन पचासी प्रतिशत सुविधा विहीन छात्रों को शिक्षण गतिविधियों में शामिल करने के लिए आनलाइन शिक्षण से इतर अन्य प्रभावी शिक्षण गतिविधियों एवं तकनीकों पर विचार विमर्श करने के लिए दिनांक 20 जून 2021 से 22 जून 2021 तक प्रतिदिन दो सत्रों के साथ कुल छह सत्रों में जनपदवार दो-दो श्रेष्ठ नवाचारी शिक्षकों तथा कई राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों के साथ आनलाइन ज़ूम बैठक आयोजित की गयीं, जिसका संयोजन प्रदेश संगठन मंत्री शिवशंकर सिंह ने व संचालन संयुक्त रूप से प्रदेश मीडिया प्रमुख बृजेश श्रीवास्तव तथा प्रदेश संयुक्त मंत्री शशांक कुमार पाण्डेय ने किया। तकनीकी सहयोग जनपद शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष व बरेली मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने किया। सत्रवार इस बैठक की अध्यक्षता क्रमशः प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह एवं प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने की।

बैठक की शुरूवात सरस्वती वंदना से व समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।
प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए जिनमें बच्चों को साप्ताहिक विषय वार वर्कशीट दी जाए उसको जांच करके उपलब्धि का मूल्यांकन किया जाए। जो छात्र विद्यालय से पढ़ कर निकले हैं व अब उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, अगर उनके पास एंड्रॉयड फोन है तो उनको प्रोत्साहित करके गांव में टोलियाँ बनाकर बच्चों को जोड़ा जाए व उनके साथ शिक्षक भी ऑनलाइन जुड़े। डीएलएड प्रशिक्षुओं को अनिवार्य रूप से प्रेरणा सारथी बनाया जाए व उसी के आधार पर उनको प्रयोगात्मक अंक दिए जाएं। शिक्षक भी कक्षा बार इन प्रेरणा सारथियों के साथ ऑनलाइन जुड़े व बच्चों की उपलब्धि पर नजर रखें आदि मुख्य सुझाव रहे।
आनन्द प्रताप सिंह आदि ने अपने सुझाव दिए। प्रेरणा सारथियों को फ्री डाटा उपलब्ध कराया जाए आदि मुख्य सुझाव रहे।
बैठक में प्रदेशीय प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्रा, प्रदेशीय उपाध्यक्ष रानी परिहार, प्रदेश महामंत्री महिला संवर्ग अर्चना शर्मा, प्रदेशीय संयुक्त मंत्री हरिओम शर्मा, प्रदेशीय मंत्री कामतानाथ, मण्डल अध्यक्ष लखनऊ महेश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष रीना त्रिपाठी, महामन्त्री श्वेता सिंह, मंडल मिर्जापुर के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा जी, अशोक त्रिपाठी, इंदुप्रकाश सिंह, आनंद कुमार सिंह, चंद्रदीप यादव, मुकेश शर्मा, रविकांत मिश्र, अरविंद तिवारी,प्रकाश चन्द्र मिश्र, अशोक कुमार कश्यप, संजय तिवारी, अमित यादव, अशोक राय, राजेश सूर्यवंशी, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, अदीप सिंह, प्रदीप सिंह चौहान, अंजनेय त्रिपाठी, दुष्यंत रघुवंशी, मोइन खान, राजेश मिश्र, महेश मिश्रा, इलयास मंसूरी, उदयभान वर्मा, अर्चना पाण्डेय, वसीम अहमद, नीलम सिंह, नगेन्द्र प्रकाश मिश्र, मधुकर सिंह, हेमंत कटारा, पंकज वर्मा, यूसुफ अली, अरुण पाण्डेय, रीता पाण्डेय, शिवश नंदन, अभिषेक पुरवार, आनन्द प्रताप सिंह, संजय शुक्ला, पंकज शुक्ला आदि ने अपने सुझाव दिए।

 

 

लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: