बरेली पुलिस ने श्री गंगा इंफ्रासिटी के डायरेक्टर राजेश मौर्या को किया गिरफ्तार
बरेली पुलिस ने श्री गंगा इंफ्रासिटी के डायरेक्टर राजेश मौर्या को किया गिरफ्तार पुलिस ने मौर्या से 196250 रुपए के साथ एक लेपटॉप, एक टैबलेट, दो मोबाइल किये बरामद मौर्या पर 300 करोड़ रुपए की निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का है आरोप पुलिस ने कुछ दिन पूर्व राजेश मौर्या की यूपी के गाजियाबाद से की थी गिरफ्तारी मामला थाना बारादरी क्षेत्र का.