डिप्रेशन में बीटीसी की परीक्षा देने से पहले लगा ली छात्रा ने फांसी !
छात्रा शिल्पी की बीटीसी की परीक्षा 14 अगस्त को थी ! छात्रा ने 13 अगस्त की रात को फाँसी लगा ली और सुसाइट नोट में लिखा कि में जो कुछ याद करती हूं भूल जाती हूं !
शिल्पी डिप्रेशन में थी ! मृतका के भाई ने बताया 25 वर्षीय शिल्पी पुत्री रनवीर थाना बारादरी की कालोनी चंद्रगुप्त निवासी ने एम एस सी पास कर लिया था ,बीटीसी कर रही थी ! आज बीटीसी की परीक्षा थी !पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में थी इसलिए शिल्पी ने साड़ी से कुंडे में फंदा डालकर फाँसी लगा ली ! परिजनों को पता चला ! घर में कोहराम मच गया ! पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा !