डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार !
मांगे पूरी न होने पर १० दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल।
प्रदेश नेतृव के आह्वान पर आज बरेली कि डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन ने अध्यक्ष जनार्दन सिंह गंगवार के नेतृव में १४ सूत्रीय मांगो के समर्थन में २ दिवसीय, २ घंटे का कार्य बहिष्कार किया। डीपीए के अध्यक्ष जनार्दन गंगवार ने कहा कि प्रदेश सरकार फार्मासिस्टों की मांगों को अनदेखा कर रही है ! संघ की प्रमुख मांगों में फार्मासिस्टों का प्रारंभिक वेतन ४६०० करने ,पुरानी पेंशन को बहाल करने,फार्मासिस्टों के संवर्ग को पुनर्गठन करने,१० वर्ष की सेवा में चीफ फार्मेसिस्ट के पद पर प्रोन्नति करने आदि है ! डीपीए के अध्यक्ष जनार्दन गंगवार ने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने संगठन की मांगों पर विचार नहीं किया तो १० दिसंबर से प्रदेश के ८००० फार्मेसिस्ट अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे और मरीजों के नुक़सान की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। फार्मासिस्टों आज ८ बजे से १० बजे तक कार्य बहिष्कार से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा ! आज कार्य बहिष्कार करने वालों में डॉ यूसी शर्मा, डॉ अनिल शर्मा, डॉ एस आर चौधरी,डॉक्टर रंजना उपाध्याय,डॉक्टर समीर खान,डॉक्टर दिनेश गंगवार आदि फार्मेसिस्ट उपस्थित रहे।