दिनदहाड़े लाखो की लूट बदमाशो ने दी पुलिस को खुली चुनौती
यूपी के बरेली में बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े ज्वैलरी शो रूम लूट लिया। बारादरी थाना इलाके में पीलीभीत हाइवे पर ज्वैलरी शोरूम में एक लाख कैश के साथ करीब एक करोड़ की ज्वैलरी की लूट से जनपद में हड़कम्प मच गया। बदमाश शो रूम में लगे सीसीटीवी की डीबीआर भी अपने साथ ले गए |ज़ोर ज़ोर से रोती ये महिला और छानबीन करती पुलिस का ये नज़ारा यूपी पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। बरेली के पीलीभीत बाईपास पर बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित टॉप कैरेट ज्वैलर्स के शो रूम हथियारबंद 3 बदमाशों ने ज्वैलरी शोरूम में मौजूद लोगों को बंधक बनाकर कर लाखो के जेवर और नगदी लूट लिए और मौके से फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से हड़कम्प मच गया और आईजी डीके ठाकुर और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुँचे और घटना की जानकारी की। आईजी ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है। आकाशपुरम की रहने वाली शबनम खातून और भविष्य निधि विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर का बारादरी इलाके में पीलीभीत हाइवे पर विजय पेट्रोल पंप के सामने Top Carat के नाम से ज्वैलरी शो रूम है। शबनम खातून का देवर मोहम्मद यामीन इस शोरूम में पार्टनर है। आज मोहम्मद यामीन का छोटा भाई अफजाल और उसकी मां आयशा बेगम एवं कर्मचारी मिथलेश और भूपेश शो रूम में मौजूद थे जबकि शोरुम गार्ड पोप सिंह बाहर तैनात थे। इस दौरान तीन लोग शो रूम में दाखिल हुए और अंगूठी दिखाने को कहा इसी बीच एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर कर्मचारी पर तान दिया और तमंचे के बल पर बदमाशों ने शोरूम में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया और सभी को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया। बदमाश सोने चांदी के जेवर और नगदी बैग में डालकर फरार हो गए।जल्दबाजी में एक बैग शो रूम में ही छूट गया। अफजाल के मुताबिक करीबन एक करोड़ रुपये के जेवरात लेकर बदमाश फरार हो गए। बदमाश अपने साथ शो रूम में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी लेकर रफूचक्कर हो गए।बदमाशों के जाने के बाद अफजाल और अन्य लोगों ने खुद को बंधन से मुक्त किया और 100 नम्बर पर घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी पर आईजी डीके ठाकुर और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित लोगों से बात की। आईजी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।