दिनदहाड़े मुंबई के बर्तन व्यापारी से गया में हथियार दिखाकर लुटे छः लाख !
गया। फिर एक बार अपराधियों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक व्यापारी से हथियार के बल पर लाखों रुपये लूटकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।
मामला शुक्रवार की शाम करीब चार बजे का है ! शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत टेकारी रोड में तीन अपराधियों ने मुंबई के बर्तन व्यापारी धर्मेश गड़ा को हथियार दिखाकर 6 लाख 10 हजार और एक सोने की चेन लूट ली ! इस संबंध में पीड़ित धर्मेश ने बताया कि बर्तन के पैसे कलेक्शन लेकर चौक स्थित होटल से निकलकर मुंबई के लिए स्टेशन की ओर निकला था, जैसे ही टेकारी रोड पहुंचा तो तीन नकाबपोश अपराधियों ने मुझे रुकवाया और हथियार दिखाकर बैग में रखे रकम और गले का चेन लेकर फरार हो गए। वहीं कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही चिन्हित कर अपराधी पकड़ लिए जाएंगे। मालूम हो कि गुरुवार को भी एक महिला से छिनतई की घटना घटी थी। जिसमे एक सोने का चेन और कान वाली हथियार के बल से ही लूट लिए गए थे।