दिलों को छू लेगा लॉयन का ‘कम ऑन बेबी’
कोई भी गीत तभी दिल में उतरता है, जब वह रूह से जुड़ा होता है। जिसमें भावनाओं का सागर बहता है और अपने उसी इग्लिश गीत ‘कम ऑन बेबी’ को सागर से भी पार ले जाना चाहते हैं गायक लॉयन। आमतौर पर इंडियन सिंगर्स हिंदी गीतों को ही प्राथमिकता देते हैं क्योंकि उसी भाषा में उन्हें श्रोता मिलते हैं लेकिन लॉयन अपने गीत ‘कम ऑन बेबी’ को इंटरनेशनल मानते हैं जिसका दायरा देश की सीमाओं से बाहर निकलता हुआ पूरी दुनिया को टारगेट पर लेना है क्योंकि इंग्लिश श्रोता दुनिया भर में हैं। आज म्यूजि़क ग्लोबल हो चुका है। हॉलीवुड गायकों को जब इंडिया में इतना मान-सम्मान हासिल है, तो भारतीय गायक पीछे क्यों रहें। हिंदी हो या इंग्लिश, भाषा कोई समस्या नहीं है। गीत चाहे किसी भी भाषा का हो, श्रोताओं के दिल में उतरना चाहिए और यही सोचकर लॉयन ने इंग्लिश में एलबम तैयार किया, जिसे पूरी दुनिया स्वीकार करे और अब उनका नया एलबम ‘कम आॅन बेबी’ भारत के साथ-साथ अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होने वाला है।