दिल्ली पुलिस ने किया कमाल ,12 दिनों में सुरक्षित ढूंढ निकाला किडनैप छात्र
दिल्ली पुलिस ने यू पी पुलिस की तरह ही अपराधियों के खिलाफ कमर कसते हुए ही दो दिनों में दो केसों को सुलझा कर अपना शानदार प्रदर्शन किया है । सोमवार सुबह को एनकाउंटर में ईनामी बदमाश तनवीर को धर दबोचा, तो वहीं देर रात 12 दिन पहले पूर्वी दिल्ली से किडनैप छात्र को सुरक्षित ढूंढ निकालना।
गौरतलब है कि दिल्ली के शाहदरा इलाके से 25 जनवरी को स्कूल बस के ड्राइवर को गोली मारकर बदमाशों ने पांच वर्षीय छात्र को किडनैप कर लिया था। 26 जनवरी से ठीक एक दिन पहले राजधानी में घटी इस घटना ने सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के DCP राम नाईक के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया।
पुलिस के मुताबिक, किडनैप करने के तीसरे दिन बाद यानि 28 जनवरी को जब किडनैपर्स ने बच्चे के परिवार से 60 लाख की फिरौती मांगी, तो किडनैपर्स द्वारा किए गए कॉल को ट्रेस कर दिल्ली पुलिस ने उनका सुराग लगा लिया । आखिरकार 12 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस को किडनैपर्स की सही लोकेशन का पता लगा। लोकेशन के पता चलने पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई करते हुए , साहिबाबाद के शालीमार सिटी में एबॉय अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 505 में दबिश दी और पूरी बिल्डिंग को घेर लिया। इसी फ्लैट में किडनैपर्स ने बच्चे को अगवा कर छिपा रखा था । क्राइम ब्रांच ने किडनैपर्स को घेर लिया, तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और बच्चे को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी ।
इसी मुठभेड़ के दौरान एक किडनैपर की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं एक किडनैपर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि तीसरे किडनैपर को भी गिरफ्तार कर लिया गया ह। पुलिस ने तीनों किडनैपर्स की पहचान रवि, पंकज और नितिन के रूप में हुई है। रवि की मौत हो गई, जबकि पंकज घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। नितिन पुलिस की गिरफ्त में है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया है और आगे मामले की जांच की जा रही है।