दिल्ली में राष्ट्रीय पत्रकार संघ के संवाद समारोह का हुआ समापन
देश में गुरूवार को श्रम नियमों में किए गए केन्द्र सरकार के बदलावों पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय पत्रकार संघ ने एक संवाद समारोह का किया आयोजन । इस समारोह में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और अर्जुन मेघवाल ने भी हिस्सा लिया ।
दरअसल केन्द्र सरकार ने गुरूवार को श्रम नियमों में बदलाव करते हुए , सभी क्षेत्रों की कंपनियों को ठेकेदारी के जरिए एंप्लॉयी को हायर करने की इजाजत दी है । जिसके मुताबिक कंपनी बिना नोटिस और बिना सैलरी के एंप्लॉयी को कंपनी से निकाल सकती है । जिसके बाद से देश के पत्रकारों में अपनी नौकरी और अपने अस्तित्व को खोने की चिंता साफ देखी जा सकती है । इसी मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार और अर्जुन मेघवाल से संवाद करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सरकार के इस कदम पर देश के कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने-अपने विचार और सुझाव दोनों केन्द्रीय मंत्रियों से साझा किए।
जवाब में श्रम मंत्री ने सभी पत्रकारों की नौकरी में सुरक्षा भावना को जगाने और मामले में सुझाव देने की बात कही। इस समारोह में कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी किया गया सम्मानित ।