दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में आखिर क्यों खींची तलवारें ?
दिल्ली में एक बार फिर से सीलिंग का जिन्न बोतल से निकल आया है और जिसके बाद से ही बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जमकर खींचातानी शुरू हो गई है । दोनों ही राजनीतिक पार्टियां अपनी जिम्मेदारी को एक-दूसरे के सिर पर डालकर जनता और व्यापारियों के गुस्से से बचना चाहती हैं ।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल नें सोमवार शाम को सीलिंग के मुद्दे के समाधान पर चर्चा करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलने का समय मांगा और इसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एलजी को खत लिखकर बताया कि मुझे बीजेपी के रविन्द्र गुप्ता ने एक पत्र लिखा है जिसमें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी जी के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी के सभी सांसद, विधायक, मेयर और महासचिव सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा करने सुबह 9 बजे मेरे निवास पर आ रहे हैं। चूंकि ये मामला सीधे सीधे दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है तो मैं सुबह 9:30 बजे इन सबको और आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और पार्षदों को लेकर आपसे मिलना चाहता हूं।
जहां बीजेपी की कोशिश थी सीएम केजरीवाल से मिलकर सीलिंग मामले की ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार पर डालना, लेकिन केजरीवाल ने बचते हुए सारी जिम्मेदारी उपराज्यपाल पर ही डाल दी । आपको बता दें कि बीजेपी के मनोज तिवारी सभी बीजेपी नेताओं के साथ अपने सांसदों, विधायकों को लेकर एलजी के पास जाएंगे इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एलजी अनिल बैजल से मिलने का समय मांगा तो उन्होंने समय नहीं दिया, बल्कि एलजी अनिल बैजल ने प्रेस रिलीस जारी करके कहा कि सभी संभव विकल्पों पर विचार हो रहा है। आप विधायकों के पास कोई सुझाव हो तो दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्रालय को बताएं। एलजी ने कड़ी सलाह देते हुए कहा कि मुद्दे को बढ़ा-चढ़ा कर पेश न करें। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के 15 विधायक शाम 3.30 बजे ही एलजी दफ्तर पहुंच गए और धरना देने लगे । करीब 4 घंटे के बाद अनिल बैजल ने 15 विधायकों को मिलने के लिए बुलाया।
एलजी अनिल बैनल से मुलाक़ात के बाद आम आदमी के विधायक और मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘आज आम आदमी पार्टी के विधायक एलजी साहब से सीलिंग के मुद्दे पर मिले थे । जिसमें विधायकों एलजी को बताया कि अगर डीडीए मास्टर प्लान में एफ़एआर आदि में बदलाव कर दें तो बड़े तौर पर सीलिंग से निजात मिल सकती है । एलजी साहब ने भी सीधे-सीधे ये बात स्वीकारी है कि यह काम किया जा सकता है , और वो इस पर क़ानूनी सलाह लेकर करके जल्द ही केंद्र सरकार को बताएंगें । हमें ख़ुशी है कि एलजी साहब ने माना कि सीलिंग के मामले में सीधे सीधे डीडीए और केंद्र सरकार क़दम उठा सकती है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व संयोजक दिलीप पांडेय ने सीलिंग के मुद्दे पर नगर निगम के दफ़्तर सिविक सेन्टर पर भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है ।