बहेड़ी में नारायण दत्त तिवारी के प्रचार को आये थे दिलीप कुमार

बरेली। अभिनय सम्राट दिलीप कुमार अंतिम बार 1990 के दशक में बहेड़ी – नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी जी के चुनाव प्रचार में बहेड़ी आये थे। फ़िल्म स्टार दिलीप कुमार दोपहर के समय बहेड़ी इतना बिलंब से आए की उस समय तक सभा स्थल से भीड़ भी छंट चुकी थी। यह भी एक इत्तफाक रहा कि बीजेपी के बलराज पासी ने इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नारायन दत्त तिवारी को पटखनी दे दी और नारायण दत्त तिवारी का प्रधानमंत्री बनने का सपना भी तार तार हो गया। बहेड़ी चीनी मिल परिसर के पास फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार की सुबह के समय जनसभा रखी गई थी।

मुझे भी जनसभा कबरेज की जिम्मेदारी मिली थी। सुबह से दोपहर हो गई पर दिलीप कुमार नही आये। लंबे इंतजार के बाद भीड़ भी छंट गई। सभास्थल से अधिकांश लोग चले गए। सायं 4 बजे के आस पास अभिनय सम्राट दिलीप कुमार जब आये तो जनसभा मैदान खाली था। आयोजकों ने हड़बड़ी में होने पर उनका बहेड़ी में केबल छोटा रोड शो कर काम चलाया गया। इसके बाद दिलीप कुमार जी पंतनगर गए और हेलीकॉप्टर से अपनी अगली सभा को निकल गए ऐसा बताया गया। बरेली में फ़िल्म अभिनेता स्वर्गीय पृथ्वी राज कपूर के साथ हिन्द सिनेमा में भी बरेली आना बताया जाता है। जहाँ अल्फ़्रेड थिएटर के नाटक में उन्होंने शिरकत की थी। स्मरण रहे बॉलीवुड के अभिनय सम्राट यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार का आज बुधवार 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। शाम को जुहू के कब्रिस्तान में उन्हें दफन किया गया। दिलीप कुमार ने 1966 में 44 वर्ष की आयु में 22 साल की सायरा बानो से शादी की थी। अब उन के परिवार में उनकी पत्नी सायरा बानो हैं। इस दंपति का कोई बच्चा भी नहीं था। हाल में ही उनके 2 भाई असलम खान एवम अहसान खान का भी कोविड से निधन हो चुका था। साथ ही दिलीप कुमार ने अपनी किताब में इसका जिक्र किया था कि वो पिता क्‍यों नहीं बन सके। ‘दिलीप कुमार : द सबस्टेंस एंड द शैडो’ नामक उनकी जीवनी के अनुसार, वर्ष 1972 में फिल्मी कलाकार और उनकी पत्नी सायरा बानो पहली बार गर्भवती हुईं थी। 8 महीने के गर्भकाल में सायराबानो को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई। इस दौरान भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था और उनका बच्चा गर्भ में ही मर गया। सायरा बानो जी उन्हें बेहद प्यार करती थी और साये की तरह साथ रहती रहीं।

वर्ष 1970 में अभिनय सम्राट दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान लखनऊ से दिल्ली जाते समय काँग्रेस नेता धर्म दत्त वैध के प्रेमनगर, बरेली निवास आय थे। जहाँ वैध जी के परिवार जनों ने दिलीप कुमार को दाल चावल, भिंडी की सब्जी, फ्रूट चाट परोसी। दिलीप कुमार ने तखत पर बैठ कर भोजन का सेवन किया था।

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: