दिल जंगली” के प्रोमोशन के लिए तापसी पन्नू और साकिब सलीम दिल्ली पहुंचे
आगमी कॉमेडी फ़िल्म ” दिल जंगली” की पूरी टीम, प्रोड्यूसर दीपशिखा देशमुख, अभिनेत्री तापसी पन्नू, निर्देशक आलिया सेन व फ़िल्म के अभिनेता साक़ीब सलीम को दिल्ली मेंफ़िल्म की प्रोमोशन्स करते हुए देखा गया।
फ़िल्म की पूरी टीम होटल रॉयल प्लाजा में मीडिया से रूबरू हुए और फ़िल्म की अनूठी कहानी के बारे में बताया।
तापसी व सलीम दोनो अपनी फिल्म को लेकर उत्साहित दिल्हाई दिए।
फ़िल्म को एक रोमांचक लव स्टोरी बताया गया जिसे तापसी व सलीम पर फिल्माया गया है।
फ़िल्म में कैसे एक हंसी मजाक से दोस्ती प्यार में बदलती है दिखाया गया है।
आर जे अभिलाष थपलियाल भी इस फ़िल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।
वशु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म में निधि सिंह, अभिलाष थपलियाल और सृष्टि श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी देखे जाएंगे।
16 फरवरी को रिलीस हो रही “दिल जंगली” आलिया सेन शर्मा द्वारा निर्देशित है जिसके निर्माता दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वासु भगनानी है।