इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ डिजिटल बूस्टर लैब का उद्घाटन
फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस और खान एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में डिजिटल बूस्टर लैब का उद्घाटन किया गया
इस अवसर पर इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य चमन जहां ने बताया फाउंडेशन और एक्सीलेंस और खान एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में चलने वाली बूस्टर लैब के श्री राजीव अग्रवाल की विशेष रुचि लेने के कारण ही संभव हो पाया है। फाउंडेशन का उद्देश्य भविष्य के लिए अध्यन के अंतर्गत प्रत्येक बाख है को निशुल्क शिक्षा देना है तथा भारत के बच्चों के अंतर्राष्टीय स्पर्धा के लिए तैयार करना है।डिजिटल लैब की शुरुआत 20 सुसज्जित कंप्यूटर लगाकर की गई है।इस डिजिटल लैब को बिना किसी अवकाश के सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक चलाया जाएगा।लैब की विशेषता ये है कि कोई भी छात्रा अपना पंजीकरण कराकर अध्ययन कर सकती है,और अपने ज्ञान का स्वयं मूल्यांकन कर सकती है।