दीघा थाना अंतर्गत 1 छात्र लापता पुलिस जांच में जुटी
पिछले 1 अगस्त को ही अविनाश कुमार(15 वर्ष) पिता अशोक राय का बेटा जो कि नासरीगंज का रहने वाला था।अविनाश सन साइन ग्लोबल स्कूल का छात्र था।अविनाश 1 अगस्त को ही घर से शाम को लगभग 4 से 4:15 के बीच कोचिंग जाने के लिए निकला और कोचिंग में उपस्थित नहीं हुआ।
अविनाश कुमार पिछले 1 अगस्त से ही लापता है। वही दीघा थाना के थानाध्यक्ष श्री सचिदानंद जी ने बताया कि मामला हमारे पास दर्ज हो चुकी है।और पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी चुकी है।
वही लापता छात्र के पिता अशोक कुमार ने कहा कि अविनाश कुमार घर से निकला कोचिंग जाने के लिए घर से निकला और अभी तक घर नही पहुंचा।जो कि सन साइन ग्लोबल स्कूल का छात्र था।
पटना से राजेश कुमार के साथ सुनील कुमार शर्मा की रिपोर्ट।