डीआईजी पटना का एक्शन मूड, थानेदार को किया सस्पेंड
पटना: खराब लॉ एंड आर्डर में राजधानी के पुलिसकर्मियों कि नौकरी खतरे में डाल दिया है।
शुक्रवार को कोतवाली के दरोगा के सस्पेंड होने के बाद शनिवार को पटना के राजीवनगर थाना प्रभारी को डीआईजी ने निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को राजीव नगर थाना इलाके में एक पूर्व विधायक से चेन स्नैचिंग की घटना हुई थी जिसकी जानकारी थाना प्रभारी ने अपने वरीय अधिकारियों को नहीं दी।
हद तो तब हुई जब थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार अवकाश पर चले गए। इस मामले को डीआईजी राजेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी मधुसूदन कुमार को निलंबित कर दिया है। तत्काल थाने के दूसरे वरीय दारोगा को थाने का प्रभार दिया गया है।
शुक्रवार को डीआईजी राजेश कुमार के निर्देश पर ही एसएसपी ने कोतवाली थाना के दरोगा पूरण सिंह को सस्पेंड किया था। दारोगा ड्यूटी से गायब रहने के आरोपी पाए गए थे। दरअसल कोतवाली थाने के दारोगा की ड्यूटी डाकबंगला चौक पर लगी थी।लेकिन वह बिना बताए ड्यूटी से गायब हो गए। पूछे जाने पर उसने तबियत बिगड़ने का हवाला दिया।
सोनू मिश्रा, पटना (बिहार)