MSP पर कानून बनाना मुश्किल. खट्टर
नई दिल्ली : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानून बनाना मुश्किल होगा
क्योंकि सरकार के पास इतनी मांग नहीं है और खरीद का सारा दबाव सरकार पर आएगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहले से ही 12-13 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही हैं और इस बार भी खराब हुआ बाजरा 600 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा गया, जो मापदंडों पर विचार किए जाने के बाद संभव नहीं होगा।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !