धूमधाम से मनाया सोनिया गांधी का जन्म दिन ज़िला कांग्रेस कमेटी ने !
कांग्रेस द्वारा प्रिय नेत्री सोनिया गांधी का जन्म दिन को समारोह के रूप में मनाया ! ज़िला कांग्रेस कमेटी एव ज़िला कांग्रेस कब मनवाधिकार विभाग के सयुक्त तत्वाधान में रईस मार्केट में केक काटकर सोनिया ग़ांधी की दीर्घायु की कामना की ऒर हैप्पी बर्थ डे सोनिया गांधी समेत स्वर में गायन किया गया !
इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष रामदेव पांडेय , पूर्व विधायक नरेन्द्र पाल सिंह , मुजफ्फर रईस एडवोकेट , पंडित रविन्द्र मिश्रा, रविन्द्र सहारा , सीमा खान , स्वलिज शर्मा , डॉक्टर जफीर खान , कुन्दन लाल , मुन्ना कुरेशी रफी रज़ा एडवोकेट शमशाद अहमद , मंजूर अहमद , सलमान अंसारी , हरीश गंगवार , मुजाहिद हसन खा शेर खान आदि मैजूद रहे