धूमधाम से मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन, काटा केक !
समाजवादी पार्टी बरेली ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का जन्म दिवस ज़िला समाजवादी पार्टी बरेली के कार्यालय पर निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया ! हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता आये और अपनी खुशी का इजहार किया !
सुबह 11:00 बजे से ही कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरू हुई ! दोपहर 12:00 बजे तक भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए जहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सियाराम सागर ने की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि नेता जी को सबसे बड़ा उपहार देना है तो सब कार्योकर्ताओ को यह संकल्प लेना होगा कि लोकसभा चुनाव में दोनों सीटे जिताकर नेता जी को उपहार दे ! सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि नेता जी ने सदा सभी वर्गो का सम्मान किया है ! इसके बाद उन्होंने सभी आये हुए नेताओ और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया। निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने कहा कि नेता जी ने सदा समाजवाद की अलख जगाई 1992 में बिखरे हुए समाजवादी नेताओ को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्रीय राजनीति में एक मील का पत्थर रखा,मज़दूर से लेकर अधिकारी तक जिन्हें नेता मानते है वो हमारे नेता मुलायम सिंह है,कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह ने कहा कि नेताजी ने हमे सिखाया है संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता उन्होंने सदा समाजवाद को जीवित रखने के लिए संघर्ष किया , समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक इस्लाम साबिर ने कहा कि नेता जी के जीवन से हमें संघर्ष की प्रेरणा मिलती है उनका जीवन लम्बा हो यही हमारी दुआ है ,पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि नेताजी माननीय मुलायम सिंह यादव किसानों को और सभी तबकों को साथ लेकर चलने का उदाहरण है नेता जी ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया सदा सब को सम्मान दिया ! पूर्व विधायक, मंत्री शहजिल इस्लाम ने कहा कि नेताजी ने हर छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं को उम्मीद से ज्यादा नवाजा नेताजी का हर वक्तव्य हमें संघर्ष के लिए प्रेरित करता है नेताजी मुलायम सिंह यादव समाजवाद का झंडा उठाने वाले नेता है उनका जीवन हम लोगों के लिए अमूल्य है उनका आशीर्वाद सदा हम पर बना रहे यह हम प्रार्थना करते हैं। पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी ने सदा छात्रों नौजवानों और किसानों के लिए संघर्ष किया हम सब समाजवादियों को मिलकर उनके संघर्ष के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए नेता जी के जन्मदिन पर सबको बधाई देते हुए कहा कि नेताजी अपना जीवन सदा दूसरों के सुख दुख को बांटने में ही बताया और आज भी वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है।पूर्व मेयर डॉ आई एस तोमर ने बधाई देते हुए कहा कि समाजवाद का जो परचम नेता जी ने हमे सौपा वो हम सदा उठाये रहेंगे।पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार ने कहा कि नेता जी आदर्श नेता है उनके आदर्श हम सबको हिम्मत देते है।पूर्व मंत्री साधना मिश्रा व आबिद रज़ा ने भी मुबारकबाद देते हुए कहा नेता जी मुलायम सिंह यादव जी प्रेरणा स्त्रोत है।कार्यक्रम में सभी चैयरमेन मौजूद रहे साथ ही पूर्व उपाध्यक्ष अगम मौर्य, सतेंद्र यादव,प्रमोद यादव,अरविन्द यादव,चौधरी धर्मपाल सिंह,सोमेश यादव,प्रोफेसर ज़ाहिद खां, हाजी गुड्डू, बिजेंद्र कन्नौजिया,सुरेश गंगवार,तनवीर उल इस्लाम ,डॉ अनीस बेग,ज़फ़र बेग,सूरज यादव,शिव चरण कश्यप ,अय्युब हसन,सुनीता यादव,सीमा श्रीवास्तव, नीरज तिवारी,कम्बर एजाज़,भूपेंद्र कुर्मी,संजीव यादव,सय्यद नब्बूवत अली, शमीम खां सुल्तानी, अलका सक्सेना हरी शंकर,राजेश अग्रवाल,दीपक शर्मा ,शमीम अहमद,दिनेश यादव हैदर अली आदि प्रमुख थे