धरती के भगवान पर लाखों का चढ़ावा,फिर भी संतान की मुराद नहीं पूरी हुई |
उत्तर प्रदेश का यह एक ज़िला बरेली ऐसा है जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं की विशाल मंड़ी है ! आज एक और कारनामा सामने आया है ! संतान पाने के लियें थाना बारादरी क्षेत्र दुर्गा नगर निवासी प्रगति पत्नी नरेश कुमार ने मुख्य चिकित्सालय अधिकारी ड़ा.विनित शुक्ला को शिकायती पत्र देकर कहा है कि अतुल लतिका अस्पताल की ड़ा.लतिका अग्रवाल ने संन्तान होने की गारन्टी लेतें हुए लाखों रूपये ठग लिये है !
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ड़ा.लतिका अग्रवाल ने हमारे साथ धोखाधड़ी की है ! जब ड़ा.लतिका अग्रवाल ने दो माह का गर्भ होने की बात कहते हुए मिठाई खिलाने को भी कहा ! अगले ही दिन केस खराब हो गया बात कही ! गौरतलब है कि इस तरह से धरती के भगवान कहे जाने वाले ड़ाक्टर इलाज के नाम पर लाखों का चढ़ावा लेतें है फिर भी इन पर कार्यवाही नहीं होती है !अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग प्रशासन कहा तक कार्यवाही करता है !