बड़ी खबर :धार्मिक स्थल पर रंग डाले को लेकर लोगों में रोष इसको लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
थाना इज्जत नगर क्षेत्र के ग्राम कु म मराह मैं धार्मिक स्थल पर रंग डाले को लेकर लोगों में रोष इसको लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन बरेली I ग्राम कुम्हरा में होली खेलने के मौके पर शरारती तत्वों द्वारा मुस्लिम समुदाय के इमामबाड़े के चबूतरे पर चढ़कर होली खेलकर साम्प्रदायिक दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हेतु प्रार्थना पत्र महोदय आपसे निवेदन करना है कि ग्राम कुम्हरा थाना इज्जतनगर , बरेली में दिनांक 183 : 2022 को होली का जुलूस निकाला जा रहा था । जब जुलूस धार्मिक स्थल इमामबाड़ा पर पहुधा तभी गांव के प्रधान पत्ति अजीत पटेल पुत्र सत्यवीर सिंह के साथ हिमाशु पटेल पुत्र ज्ञानेन्द्र हरेन्द्र पुत्र अम्बा प्रसाद प्रदीप पुत्र चेतन ने धार्मिक स्थल इनामगार्ड के चबूतरे पर चढ़कर होली खेलने लगे । जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मना किया तभी वक्त लोग लड़ाई पर अमादा होकर गाली गलीच और अग्रर्द भाषा का प्रयोग करने लगे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बवाल होने की स्थिति को देखते हुये शान्त रहना उचित समझा और 112 पर इसकी सूचना दी . पुलिस के आने से पहले वह लोग चले गये एहलादपुर चौकी के इंचार्ज को तहरीर लिखकर दे दी है लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर शरारती तत्वों के हौसले बुलन्द है और मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी रोष है उपरोक्त लोगी पर उचित कार्यवाही होना जनहित में अति आवश्यक है । ताकि भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो । घटना का वीडियो साक्ष्य के रूप में उपलब्ध है / अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि उपरोक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कर शरारती तथ्यों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने के आदेश सम्बन्धित थाना इज्जतनगर बरेली को देने की कृपा करें ।