बरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के बदायू से सांसद धर्मेंद्र यादव
धर्मेंद्र यादव ने कहा की चार साल मोदी सरकार के पूरे होने के और पांचो बजट पेश होने के बाद केंद्र सरकार से पूरी तरह से देश का जनमानस आज निराश है | आज देश का कोई हिस्सा ऐसा नहीं कोई प्रदेश ऐसा नहीं जहाँ किसान आत्महहत्य न कर रहा हो | धर्मेंद्र यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की उन्होंने हर साल दो करोड़ लोगो को रोजगार देने को कहा था लेकिन नोटेबंदी और जीएसटी से नौजवानो की नौकरिया गई |