धर्मेंद्र यादव गिरफ्तार !बरेली में भी सपाइयों को किया नज़रबन्द
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के किसानों को समर्थन देने की घोषणा होते ही बदायूं पुलिस ने किसान यात्रा में शामिल होने आ रहे सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने बितरोई से गिरफ्तार कर लिया साथ ही और अन्य नेताओं को भी उनके आवास से गिरफ्तार करने की खबर है ।
वियो – पूर्व सांसद की गिरफ्तारी से सपाइयों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने सरकार के दमनात्मक रवैय्ये की निंदा की ! गिरफ्तार सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि लखनऊ के इशारे पर किसानों और सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर अत्याचार हो रहे हैं…. बरेली में सपा कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस का पहरा रहा ! पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को नजर बन्द कर दिया जिससे उनमे रोष व्याप्त है ! .क्या है पूरा मामला देखिए इस रिपोर्ट में …… V/O—1- बदायूं जिले में आज किसान यात्रा होनी थी जिसमें शामिल होने के लिए सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव आ रहे थे जिन्हें पुलिस ने बितरोई के पास व जिले के अन्य नेताओं को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पूर्व सांसद का कहना है कि हरियाणा पंजाब के किसानों का दिल्ली में जो धरना प्रदर्शन चल रहा है उसी की तर्ज पर आज बदायूं किसान यात्रा होनी थी ,लेकिन लखनऊ के इशारे पर जिला प्रशासन ने तानाशाही दिखाते हुए हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और किसानों के हित में प्रदर्शन नहीं करने दिया है। उन्होंने कहा कि जो सरकारें किसान को दोगुनीआय करने की बात करती थी आज वह किसानों को उनकी लागत का भी पैसा नहीं दिलवा पा रही है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में अन्नदाता परेशान है सरकार पूरी तरह से फेल है ! उन्होंने बताया कि आज उनका बिसौली के मंडी समिति से बदायूं के मालवीय आवाज पर किसान यात्रा कार्यक्रम था।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !