Bihar News:बिहार में FB पर DGP बोले: हमें कायम रखनी सद्भाव की विरासत, अपना चेहरा भी बदले पुलिस
पटना: बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय ने रविवार को फेसबुक (Facebook) के माध्यम से अपराधियों को चेतावनी तो पुलिस अधिकारियों (Police Officers) को नसीहत दी। उन्होंने बिहार पुलिस काे अपना चेहरा बदलने को कहा। साथ ही सावन की अंतिम सोमवारी व बकरीद के अवसर पर सद्भाव बनाए रहने की अपील की।
शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को फेसबुक पर राज्य की जनता से रू-बरू हुए। इस दौरान उन्होंने अपने मन की बात रखी। उन्होंने लोगों से सावन की अंतिम सोमवारी और बकरीद के त्योहार मिल-जुलकर शांति से मनाने की अपील की। कहा कि हमें शांति की अपनी विरासत को बचाकर रखना है। हमें अफवाहों से बचकर रहना है, भड़कावे में नहीं आना है। पुलिस समाज में अशांति फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निबटेगी। डीजीपी ने पुलिस से भी कहा कि वे सतर्क रहें।
अपराधियों को दी कड़ी चेतावनी
डीजीपी ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि अब प्रत्येक थाने में गुंडा रजिस्टर खुल गया है। एक बार गुंडा रजिस्टर में नाम चढ़ गया तो जिंदगी खराब हो जाएगी।
बच्चा चोरी और उन्मादी हिंसा पर भी की बात
उन्होंने बच्चा चोरी और भीड़ की उन्मादी हिंसा जैसे मुद्दों पर भी बात की। कहा कि लोग बच्चा चोरी के अफवाह से बचें। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाए जाने वाले अफवाहों से भी दूर रहें। अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसी घटनाएं करेंगे, उनसे सख्ती से निबटा जाएगा।
पुलिसकर्मी बनाए रखें विभाग की गरिमा
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को काम करने की नसीहत दी। चौकीदार से लेकर डीआइजी-अाइजी तक सभी से हाथ जोड़कर कहा कि वे ही तंत्र की रीढ़ हैं। उनपर पुलिस विभाग की गरिमा बनाए रखने का दायित्व है।
लोगों को प्यार दें तो अपराधियों से करें सख्ती
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसी हो, जो लोगों को प्यार से डील करे तो जिसके डर से अपराधी भागते नजर आएं। गरीब अगर थाना जाए तो उसे भी बराबर इज्जत मिले। आपको बता दें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वीकार किया है कि बिहार की जेलों में बहुत ऐसे लोग बंद हैं जो निर्दोष हैं। उन्होंने पुलिसवालों से कहा कि ध्यान रहे कोई निर्दोष जेल न जाए।
जनप्रतिनिधियों का करें सम्मान
डीजीपी ने यह भी कहा कि पुलिस जनप्रतिनिधियों की बातें सुने, उनका सम्मान करे। पुलिसकर्मी किसी के दबाव में नहीं आए, बल्कि निर्भीक होकर काम करें। बिहार में कानून का राज हो हमारे मुख्यमंत्री यही चाहते हैं।
सोनू मिश्रा, पटना(बिहार)