DGP-LUCKNOWपहले से और मजबूत होगी यूपी एसटीएफ* *डीजीपी मुकुल गोयल ने मांगा प्रस्ताव;*
लखनऊ।* डीजीपी मुकुल गोयल ने गुरुवार को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के गोमती नगर स्थित मुख्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने एसटीएफ की जरूरतों की समीक्षा की तथा मैनपॉवर बढ़ाने समेत उसे और मजबूत बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा। एसटीएफ के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीजीपी ने संगठित अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को और प्रभावी बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसटीएफ द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों जैसे अभियोजन अधिकारी एवं अन्य पदों पर नियुक्ति समेत मैनपॉवर में वृद्धि, एसटीएफ की यूनिटों के भवन निर्माण, साइबर से संबंधित व अन्य अत्याधुनिक संसाधनों की उपलब्धता एवं रखरखाव आदि पर चर्चा की गई। *एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने संगठन के कार्यों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया।* डीजीपी ने एसटीएफ को और मजबूत बनाने से संबंधित बिंदुओं पर जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीजी एवं डीजीपी के जेएसओ रवि जोसफ लोक्कू व एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले डीजीपी ने एसटीएफ मुख्यालय के प्रांगण में रुद्राक्ष का पौधा रोपा।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !