पार्षद सतीश कातिब के माध्यम से कराया जा रहा है विकास कार्य
बरेली : इंदिरा नगर पार्षद सतीश कातिब के निरंतर प्रयासरत रहने से झूलेलाल द्वार डेलापीर तालाब से स्वयंवर बराबर तक डिवाइडर पर सड़क निर्माण कार्य विद्युत पोल स्थान परिवर्तन कार्य निरंतर प्रगति पर है।
पार्षद सतीश कातिब उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बरेली जोगिंदर सिंह से अपने साथी पार्षद कुक्की अरोरा व शशि सक्सेना के साथ स्वयंबर बरात घर से सील अस्पताल चौराहा मानस अस्पताल चौराहा इंदिरा नगर तिराहा तथा सील अस्पताल चौराहा से राम जानकी मंदिर राजेंद्र नगर जनकपुरी इंदिरा नगर सड़क तथा डिवाइडर निर्माण हेतु तथा इंदिरा नगर मुख्य मार्ग आईवीआरआई तक आरसीसी निर्माण के लिए निवेदन किया जिसको उपाध्यक्ष द्वारा स्वीकार कर लिया गया और आज काल 6:00 बजे से पूरे क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया।
पार्षदों ने प्रत्येक स्थान पर उनको पूरी जानकारी दी और उपाध्यक्ष महोदय ने तारों के शिफ्टिंग के लिए कहां जिस के संबंध में पार्षद सतीश कातिब ने महापौर से तत्काल मोबाइल पर वार्ता कराई जिसको माननीय महापौर ने भी तारों में शिफ्टिंग पर आने वाले खर्चे को अपने स्तर से करवाने की सहमति भी प्रदान की।
इन दोनों कार्यों के लिए उपाध्यक्ष एवं महापौर उपाध्यक्ष एवं महापौर के सफल प्रयासों से स्वयंबर बरात घर से सील अस्पताल चौराहा जो अब वीर छत्रपति शिवाजी चौक राजेंद्र नगर बरेली के नाम से जाना जाता है और शील चौराहा से मानस अस्पताल इंदिरानगर मोर तक तथा पील अस्पताल चौराहे से राम जानकी मंदिर तक एवं इंदिरा नगर मोड़ से इंदिरा नगर मुख्य मार्ग आईवीआरआई रोड तक आरसीसी निर्माण के लिए सहमति और प्रयोग प्रदान करने के लिए उपाध्यक्ष बरेली विकास प्राधिकरण बरेली एवं महापौर नगर निगम बरेली उमेश गौतम का आभार व्यक्त किया इस दौरान सतीश चंद्र सक्सेना कातिब मम्मा , कुक्की अरोरा , शशि सक्सेना पार्षद उपस्थित रहे।