राजधानी लखनऊ में कमिश्नरी लागू होने के बाद भी दबंगों के हौसले लगातार बुलंद
लखनऊ। बिल्लौचपुरा सराय में दबंगों की दबंगई का वीडियो हुआ वायरल गरीब के मकान में दबंगों ने की तोड़फोड़ पुलिस ने उल्टा गरीब का ही काटा चालान पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए दबंगों में से सिर्फ एक का 151 में काटा चालान
जिससे लगातर बुलंद हो रहे है दबंगो के हौसले । सूत्रों की माने तो बाजार खाला पुलिस ने मोटी रकम लेकर दबंगों की किया पूरी मदद वीडियो में दिख रहे मकान में तोड़फोड़ करते 3 दबंग अभियुक्त मगर तीनों का नही किया चालान । सूत्रों की मानें तो मकान में तोड़फोड़ कर रहे दबंगों में से एक दबंग गोकशी मामले में भी पकड़ा जा चुका है बाजार खाला थाने में। सूत्रों की माने तो मामला कोर्ट में होने के बाद भी दबंगों ने किया घर में जाकर तोड़फोड़ घर की गिराई दीवार व घर का सारा सामान फेंका सड़क पर ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !