जौनपुर के सर्राफा व्यापारी की हत्या कर लूट पालघर (महाराष्ट्र) से वांछित अपराधी विपिन सिंह गिरफ्तार
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ। प्रेस नोट संख्याः 237, दिनांक 29-09-2020 जनपद जौनपुर के सर्राफा व्यापारी की हत्या कर लूट करने की घटना में रू0 20,000/- का पुरस्कार घोषित एवं थाना वालिव, पालघर (महाराष्ट्र) से वांछित अपराधी विपिन सिंह गिरफ्तार। आज दिनांक 29-09-2020 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को जनपद जौनपुर में सर्राफा व्यापारी की हत्या कर लूट करने वाले रूपये 20 हजार के पुरस्कार घोषित तथा थाना वालिव, जनपद पालघर (महाराष्ट्र) से वांछित अभियुक्त विपिन सिंह को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- विपिन सिंह पुत्र स्व0 राजाराम सिंह नि0 काकोरी, थाना जलालपुर, जौनपुर।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांकः- बेनीपुर तिराहा के पास, थाना नेवढ़िया, जौनपुर दिनांक 29-09-2020 समयः- 14.00 बजे। विगत कुछ दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं आवष्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। दिनांक 05-09-2020 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वारा ासी द्वारा जौनपुर में सर्राफा व्यापारी षिवजीत की हत्या कर आभूष ा लूट की घटना में वांछित 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त नीरज कुमार सिंह उर्फ लव सिंह उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा षेष वांछित रूपये 20,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त विपिन सिंह उपरोक्त फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु एसटीएफ फील्ड इकाई, वारा ासी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। अभिसूचना संकलन के दौरान आज दिनांक 29-09-2020 को विष्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 05-06-2020 को जनपद जौनपुर के थाना नेवढ़िया क्षेत्रान्तर्गत परमलपट्टी के पास सर्राफा व्यापारी षिवजीत की हत्या कर लूट करने वाले रू0 20 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी नीरज सिंह थाना नेवढ़िया क्षेत्रान्तर्गत बेनीपुर तिराहा के पास अपने किसी साथी से मिलने आयेगा। इस सूचना पर निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वारा ासी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रवाना की गयी। एसटीएफ टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर वांछित अभियुक्त विपिन सिंह को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका जौनपुर में एक अपराधिक गैंग है। दिनांक 05-06-2020 को सांयकाल एक पोखरे पर वह अपने गैंग के लव सिंह उर्फ नीरज उर्फ पहलवान, दीपक, अभिषेक पा डेय उर्फ मोगली एवं षिवानन्द उर्फ बाबा को बुलाया था। वहां पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर परमलपट्टी के सर्राफा व्यापारी षिवजीत को लूटने की योजना बनायी। योजना के मुताबिक लव सिंह उर्फ नीरज की मोटरसाइकिल पर दीपक और षिवानन्द उर्फ बाबा की मोटरसाइकिल पर अभिषेक पा डेय उर्फ मोगली बैठा था और वह लोग परमलपट्टी के आगे दो मंजिला मकान के पास जाकर रूक गये थे, कि थोड़ी देर बाद परमलपट्टी की ओर से सर्राफा व्यापारी षिवजीत अपनी मोटरसाइकिल से नेवादा की ओर जा रहा था, थोड़ी दूर आगे तिराहे के पास सर्राफा व्यापारी को इन लोगो द्वारा रोक लिया गया और बैग छीनने का प्रयास किया गया, सर्राफा व्यापारी के विरोध करने पर उसे इन लोगो ने गोली मार दिया गया और बैग छीनकर मौके से सभी फरार हो गये। उक्त घटना करने के बाद यह लोग फरार हो गये थे। इस घटना मंे षामिल सभी लोग पूर्व में पकडे़ जा चुके है तथा यह फरार चल रहा था। साथ ही यह भी बताया कि वह पहले मुम्बई में रहता था और बिल्डर का काम करता था। वर्ष 2014 में करोड़ो रूपये लेकर जौनपुर भाग आया था। इसके विरूद्ध थाना वालिव, जनपद पालघर (महाराष्ट्र) में मु0अ0सं0 271/14 धारा 420/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। यहाॅं आकर इसने म डुवाडीह क्षेत्र में बिल्डर का काम षुरू किया, यहाॅं पर भी रूपये के लेन देन और गबन आदि के सम्बन्ध में इसके विरूद्ध मु0अ0सं0 493/19 धारा 406/420/506/120बी भादवि थाना मडुवाडीह वारा ासी में पंजीकृत हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त विपिन सिंह का ज्ञात हुआ आपराधिक इतिहास निम्नवत् हैः- क्र0स0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 01 271/14 420/34 भादवि वालिव पालघर, महाराष्ट्र 02 675/14 504/506 भादवि जलालपुर जौनपुर 03 493/19 406/420/506/120बी भादवि म डुवाडीह वारा ासी 04 663/19 323/504/506 भादवि लंका वारा ासी 05 96/20 392/302/120बी भादवि व 3(1) गैंगेस्टर एक्ट नेवढ़िया जौनपुर गिरफ्तार अभियुक्त को थाना नेवढ़िया, जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 96/20 धारा 392/302/120बी भादवि में दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही