पटना, एएनआई। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) को दिल्ली पुलिस ने बिहार के जहानाबााद सेे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके पहले पुुलिस ने उसके भाई व एक दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। अब दिल्ली पुुलिस उसे जहानाबाद कोर्ट में पेशी के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाएगी। शरजील पर देशद्राही बयान (Anti National Statement) देने के आरोप मेें दिल्ली सहित छह राज्यों मेंं मुुुुुुकदमे दर्ज हैंं। शरजील के परिवार का बड़ा राजनीतिक कनेक्शन (Political Connection) भी रहा है।