देश की सेवा से हुए फारिग तो समाज सेवा में उतरे एके अग्रवाल
बरेली एयरपोर्ट से रिटायर्ड 65 वर्षिय अनूप कुमार अग्रवाल इंद्रानगर के रहने वाले हैं वह देश की सेवा के लिए किसी वक्त मिंक 21 लड़ाकू विमान के पायलट रह चुके हैं उनके दो बेटे है जो इंजीनियर हैं और कम्पनियो में कार्यरत हैं यह दीनदयाल पुरम के चौराहे पर हैल्मेट लगाय दोनों हाथ जोड़ लोगो से अपील करते नजर आए और हैल्मेट सहित कुर्ते पर भी पर्चे लगाय हुय थे कि हैल्मेट लगा कर ही गाड़ी चलाय। अग्रवाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से जनता को जागरूक करने का काम कर रहा हूँ। हेल्मेट लोगो की सुरक्षा के लिए है। पहले मैं कई चौराहों पर जागरूक करता था अब कालेजों से खुद फोन करके मुझको बुलाया जाता है।