देश की सरकारों ने जनता के लियें सिर्फ एक लीटर मिट्टी का तेल देनें का नियम कर दिया !
एक तरफ देश की सरकारे गरीबो को सिर्फ एक लीटर तेल सरकारी कोटे से दे रही हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर देश की सरकारों द्वारा मिट्टी के तेल माफियाओं के लियें लाखों लीटर तेल को कालाबाजारी करने के लिये दिया जाता है। और जनता को महीने मे सिर्फ एक लीटर तेल से ही संतोष करना पड़ता है वो भी दिन भर धूप में लाइन में लगने के बाद।
तेल की कालाबाजारी के ज़िले भर मे कई गिरोह सक्रिय हैं ! बरेली ज़िले के तमाम ऐसे ठिकानों पर तेल की कालाबाजारी का धंधा खुले आम चलता है जहां रोड किनारे ट्रक मैकेनिक वर्कशॉप होते हैं। ऐसा ही एक मामला आज थाना इज्जतनगर के मिनीबाई पास रोड़ पर सामने आया जहां एक ट्रक मे मिट्टी के तेल की कालाबाजारी खुले आम ट्रक में डाल कर चल रही थी। हमारे संवाददाता ने जब इसकी जानकारी स्थानीय चौकी पुलिस को दी कुछ पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने ठेले पर रखे मिट्टी के तेल का ड्रम कब्जे मे ले लिया जो इन तस्वीरों मे आप साफ साफ देख सकते हैं।
बरेली से कामरान अली की रिपोर्ट