डिप्टी सी एम ने दी बरेली को 50 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात, बनायेजायेगे दस नए पुल
अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता अपने आप को डिप्टी सी एम समझे।
बरेली। उत्तर प्रेदश के डिप्टी सी एम केशव प्रसाद मौर्य ने 50 करोड़ की लागत की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कहा कि पिछली सरकार ने कोई काम नहींकिया बल्कि भेदभाव की राजनीति से काम किया हमारी सरकार छोटे से छोटे गांव में सड़क बनाने का काम कररही है ।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा प्रसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 2022 में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा चाचा भतीजे बुआ कांग्रेस मिल जाए तब भी भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा विकास में भेदभाव नहीं करती।भाजपा ने मुलायम के समय की योजनाओं को पूरा कराया।राम मंदिर मुद्दे पर सवाल के जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद हिन्दू और मुसलमान दोनों ने उस को दिल से स्वीकार किया भव्य राम मंदिर बनेगा करोड़ो हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है
कुछ लोग इसपर रोटियां सेक रहे है जनता समझ दार है सब जानती है बरेली की जनता ने दिल से कमल खिलाया है और हमारी सरकार बरेली के विकास के लिये कोई कसर नही छोड़ेगी।300 बेड के अस्पताल के सवाल के जवाब में कहा कि जल्द शुरू करेंगे इसके लिय बैठक बुलाई है।अब पुरानी सड़कों की मरम्मत का काम भी जारी रहेगा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का गौरव बढ़ाया है और योगी आदित्य नाथ के नेतृव में प्रदेश तरक्की कररहा है