उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा जी ने कोविड-19 को लेकर प्रदेशवासियों को दिया संदेश
डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाए जाने की घोषणा की है।
हम सब उसका अच्छा का पालन करें सावधानी रखें और जब बाहर निकले तो उत्तर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि मास लगाकर ही निकले हमने ज्यादा से ज्यादा जगह को सेनीटाइजर की प्रक्रिया में रखा है सभी जगह जो सरकारी निर्देश हैं उनका पालन हो सके उसकी पूरी व्यवस्थाएं की है शिक्षा के क्षेत्र में भी इस दौरान जब तक लाक डाउन चलेगा हमने निश्चित किया है कि जो 6’7’8’9’ओर11 ‘की कक्षाएं हैं जिनकी परीक्षाएं हो चुकी है और सवाल है जहां पर परीक्षाएं नहीं हुई है उन सभी क्लासेस के विद्यार्थियों को हम प्रोन्नत करने का निश्चय हम सरकार के द्वारा दिया है और साथ में यह भी निश्चय हुआ है और बोर्ड की परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं कॉपी चेक होने की प्रक्रिया जारी होनी है अभी हमें 20 अप्रैल तक इंतजार करना है 20 अप्रैल के बाद निश्चय करेंगे कि हमारी कॉपी चेक होने की प्रक्रिया कब से प्रारंभ हो और उसके बाद हमें अपनी रिजल्ट दो हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट है उनको कब जारी किया जाए यह बाद में तय किया जाएगा।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ