काट कर रखे गए शीशम के पेड़ को विभाग ने जप्त किया
रोहतास-तिलौथू थाना क्षेत्र के मीरा सराय सोन नदी के तट से प्रशासन ने शनिवार को काट कर रखे गए एक शीशम के पेड़ को जप्त कर लिया। पेड़ काटने वालों को चिन्हित करने में पुलिस लगी हुई है।
अंचलाधिकारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि नदी के किनारे सरकारी जमीन पर लगाए गए पेड़ों को कुछ अपराधिक तत्वों के द्वारा शनिवार की सुबह में काटे जाने की सूचना प्रशासन को मिली जिसके बाद तिलौथू थानाध्यक्ष संजय यादव वनपाल उदय नारायण वनरक्षी साधु दास के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचकर को अपने कब्जे में ले लिया गया। पेड़ काटने वाले मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए । जब्त लकड़ी को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। वनपाल उदय नारायण ने बताया कि बरामद लकड़ी को डिहरी स्थित स्थायी वनागार में जमा कर दिया गया है।