बरेली मे डेंगू ने दी दस्तक
बरेली (हर्ष सहानी) : डेंगू संक्रमण का हमला खतरनाक होता जा रहा है। इससे अब तक 5 मरीजों की मौत हो चुकी है। शहर से लेकर देहात तक बीते दस दिनों में ही डेंगू संक्रमित 108 मरीज मिल चुके हैं। स्थिति यह है कि हर पांचवां संदिग्ध मरीज डेंगू पॉजिटिव मिल रहा है। पाजिटिविटी दर भी बढ़कर 20 प्रतिशत पहुंच गई है। सौ संदिग्ध डेंगू मरीजों की एलाइजा जांच कराने पर 20 रोगियों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।
सितंबर माह तक जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या सिर्फ 50 थी। बिथरी, सीबीगंज संक्रमण प्रभावित इलाके थे लेकिन इस माह डेंगू का न केवल हमला तेज हुआ बल्कि जिले में कई और इलाके भी क्लस्टर बन गए हैं। इस समय डेंगू मरीजों की संख्या 158 पहुंच गई है। बिथरी और सीबीगंज के साथ ही सुभाषनगर, भोजीपुरा, बहेड़ी में भी डेंगू संक्रमण के कई केस मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए डेंगू संक्रमण का पाजिटिविटी रेट लगातार बढ़ना भी बड़ी परेशानी है। इस समय पाजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 827 संदिग्ध मरीजों की एलाइजा जांच कराई है जिसमें 158 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस बार डेंगू संक्रमितों की संख्या 200 से अधिक हो सकती है। बीते सप्ताह भर से औसतन 10 से अधिक मरीज रोजाना मिल रहे हैं।
डेंगू संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। डेंगू संक्रमण का हमला और खतरनाक होता जा रहा है। रविवार को 13 मरीजों की एलाइजा जांच रिपोर्ट में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब जिले में डेंगू संक्रमितो की संख्या 158 हो गई है।
बीते साल काफी हद तक डेंगू का खतरा जिले में कम रहा और सिर्फ 8 मरीज मिले थे। लेकिन इस साल डेंगू का हमला काफी तेज रहा है। इसमें भी काफी हद तक आईडीएसपी का खराब सर्विलांस सिस्टम और एपिडेमियोलाजिस्ट का केस के बारे में सटीक सूचना नहीं रखना जिम्मेदार है। इसके लिए सीएमओ ने उनको नोटिस भी जारी कर दिया है और स्पष्टीकरण मांगा है। सीएमओ डा. बलवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को भी संक्रमण प्रभावित इलाकों में अभियान चलाकर लार्वा चेकिंग की गई। प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फागिंग कराई गई।