बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के संबंध में धरना प्रदर्शन
बरेली (अशोक गुप्ता )- आज दिनांक 14 मार्च 2022 को ए0डी बेसिक बरेली कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पाठक जी बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के नेतृत्व में स्कूलों की स्थायीकरण मान्यता प्रपत्र के संबंध में ए oडी बेसिक बरेली कार्यालय से विद्यालय संचालक गणों को नोटिस जारी किए गए जो कि शिक्षा निदेशक लखनऊ के द्वारा दिए गए आदेश में 3 वर्ष से चल रहे विद्यालयों को जिन पर कोई विभागीय दखल नहीं हुआ है उन्हें स्थायीकरण प्रपत्र की रिन्यूअल कराने की कोई आवश्यकता नहीं है
जो कि एoडी बेसिक बरेली अपनी हठधर्मिता से उस आदेश को नहीं मान रहे थे और बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने के संबंध में धरना प्रदर्शन के साथ ए0डी बेसिक कार्यालय बरेली को ज्ञापन सौंपा जिसमें स्कूलों से सम्बंधित समस्याओं के सम्बंध में था
समिति के पदाधिकारी एवम स्कूल संचालक जैसे ही एडी बेसिक से ज्ञापन देने को मिले तो एडी बेसिक का व्यवहार स्कूल संचालकों के प्रति अच्छा नही रहा
समिति के पधादिकारिओं की एक न सुनी गई काफी नोकझोक हुई इसके बाद सभी स्कूल संचालक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए एडी बेसिक के खिलाफ नारेवाजी की तब कही जाकर डी आई नरेंद्र सिंह पवार जी ने मध्यस्तता कराई तब कहि जाकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन एडी बेसिक की तरफ से श्री पवार जी नें प्राप्त किया
प्रदेश पदाधिकारी गण ,अध्यक्ष आदरणीय सर्वेश पाठक जी ,महामंत्री आदरणीय राजीव यादव जी ,प्रदेश उपाध्यक्ष वाले दिन पाल जी ,विजय बहादुर सक्सेना जी ,प्रदेश सचिव मनोज मिश्रा जी गिरीश पटेल जी जी ,कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज प्रदेश प्रवक्ता हिरदेश सिंह जिला महामंत्री अरविंद शर्मा मुनेंद्र यादव जिला महासचिव आसिफ जिला उपाध्यक्ष खूब चंद्र पटेल महानगर उपाध्यक्ष एस0पी यादव जी रामानंद यादव जी संतोष यादव जी सुनील डंग ,तंजीम ,खुर्शीद अहमद,विवेक सक्सेना,विवेक शाक्य बी के पाण्डेय, ब्लॉक*अध्यक्ष गिरीश कनौजिया जी ब्लॉक अध्यक्ष जेoपी रस्तोगी डॉक्टर चंद्रशेखर मोहम्मद यामीन ब्लॉक अध्यक्ष विवेक शाक्य अन्य सभी सम्मानित सभी विद्यालय संचालक* उपस्थित रहे