बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग

बरेली कॉलेज को राज्य / केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग और बरेली कॉलेज के 162 अस्थायी करमचारियों को विंनियमितिकरण की मांगों को लेकर जारी कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के बैनर तले बेमियादी आंदोलन आज 17 वें दिन जारी रहा ,

आज करमचारियों के आंदोलन को कई संगठनों का समर्थन मिला है , प्रगतिशील सांस्कृतिक मंच के कंचन लाल के साथ आये साथियों ने ,,ले मशालें चल दिये लोग मेरे गांव के गीत ढपली और मंजीरे के साथ गाकर आन्दोलन में जान फूंकी है ,

वीर शक्ति युवा सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सेठ जी के नेतृत्व में दर्जन भर युवाओं ने धरने पर बैठकर समर्थन दिया , राजा सेठ ने और कंचन लाल , ने संबोधित भी किया, अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा से पंडित तिरभुबन शर्मा ,महेश पाठक , गजेंद्र पांडेय जी ने सम्बोधित कर समर्थन दिया ,

बरेली कॉलेज के स्थायी कर्मचारी भी आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं आज संजय सिंह , के पी सिंह ,राकेश जी , राकेश राजपूत , शिवचरण आदि साथी भी साथ धरने पर बैठे । आम आदमी पार्टी के दो दर्जन कार्यकर्ता आज आये जिनमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थी आम आदमी पार्टी की कृष्णा भारद्वाज जी ने भी धरने को संबोधित कर पूर्ण समर्थन का वादा किया। जितेंद्र मिश्रा ने धरने की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह दोनों मांगे बहुत ही जायज हैं हम बरेली वासियों से समर्थन की अपील करते हैं ,

सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि यह आंदोलन बरेली के जनप्रतिनिधियों के द्वारा उपेक्षा के कारण पनप रहा है हम उनके घरों पर भी जल्दी ही धरना देंगे । 23 जनवरी को बरेली कॉलेज से नगर निगम होते हुए एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा जो कि अम्बेडकर पार्क कोतवाली पर सभा के बाद समाप्त होगा , सभी से जुड़ने की अपील की गई , आंदोलन को खूब समर्थन मिल रहा है । 25 तारीख को नगर विधायक के घर पर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी । आज आंदोलन में राजाराम , बलि अहमद ,हरे राम ,दयाशंकर ,देवबती ,बच्ची देवी ,नीता कोहली, रामपाल ,जय प्रकाश पाठक , राजीव ,राजेश ,राजकुमार, वंश गोपाल शर्मा, नानकचंद , मुकेश , दीपक ,संजीव पटेल , चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री , दोदराम ,चन्द्रसेन , रामबहादुर ,गंगाप्रसाद , आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।।।

 

ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: