शाह अल्वी समाज की मांग आजम खान को पैरोल एवं इलाज के लिए जल्द रिहा करें उत्तर प्रदेश सरकार
बरेली : राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी नासिर अली शाह बरेली पहुंचकर अपनी जिले की टीम से की मुलाकात राष्ट्रीय कार्यालय में जा कर हालचाल जाना उसके बाद। अपनी 11 सदस्य टीम को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सूबे के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जनपद बरेली जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन का मकसद आजम खान साहब को उत्तर प्रदेश सरकार पैरोल एवं इलाज के लिए जल्द रिहा करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आजम खान की तबीयत बहुत नाजुक है अगर अच्छा इलाज उनके परिवार की देखरेख में ना हुआ तो वह गलत होगा आजम खान साहब की पहचान किसी पार्टी नाम की मोहताज नहीं। जल्द पैरोल पर रिहाना ना किए गए हमारा संगठन जिसके सदस्य 12 राज्यों में से सामाजिक कार्य देश हित में कर रहे हैं जिनकी संख्या 10 करोड़ उत्तर प्रदेश में 80 लाख बरेली में 2 लाख आबादी रहती है जो इस संगठन का नेतृत्व करती है। हमारा संगठन किसी भी पार्टी के लिए कार्य नहीं करता।
यह संगठन सिर्फ देश हित में कार्य करता है। जोकि पूरा भारत जानता है। यह संगठन किसी पहचान का मोहताज नहीं मंगलवार को आजम खान कल कोई और भी किसी भी धर्म से हो हमारी आवाज उसके लिए उठाई जाएगी। प्रदेश सरकार से गुजारिश करता हूं उनको जल्द अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और उनको पैरोल पर रिहा किया जाए । यदि 15 दिन हमारी मांग उत्तर प्रदेश सरकार पूरी नहीं करती हैं तो यह संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगा।
मंगलवार को लॉकडाउन कोविड-19 का पालन करते हुए 11 सदस्य आए हैं । परमिशन मिलने के बाद 11,000 पब्लिक के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर अपना विरोध दर्ज करेंगे जिसकी अनुमति शासन प्रशासन को देनी होगी।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष नाजिम अली शाह जिला अध्यक्ष डा हजरत अली महानगर अध्यक्ष मो हनीफ अली, ईसकत, कासिम, हनीफ, निसार अल्वी, जाफर अली, आदि लोग मौजूद रहे।